Welcome to Shree Ram Janki Dham, a sacred haven of spirituality and devotion dedicated to Lord Ram and Goddess Sita. Nestled in the serene surroundings of Ayodhya, our temple is a beacon of peace, faith, and divine love.
हमारी संस्था के प्रबंधक एवं अन्य सदस्यों की जन्मभूमि अयोध्या धाम है | जन्म से ही संस्था के ज्यादातर सदस्य अयोध्या धाम के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सेवा भाव से सम्मिलित होते रहे हैं एवं सभी सदस्य प्रख्यात व्यवसायी , राजनैतिक , पेशेवर सामाजिक क्षेत्रों से है एवं सभी आर्थिक रूप से सम्पन्न हैं |
मंदिर निर्माण का मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्णय आने से पहले संस्था के सभी सदस्यों ने आयोध्या धाम में धार्मिक कार्यों , साधु संतों आदि की सेवा हेतु समाज सेवा के उद्देश्य से वर्ष 2018 में अपनी संस्था श्री राम जानकी धाम अयोध्या के उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन पंजीकरण कराया गया , जिससे संस्था के कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ आय व्यय आदि का लेखांकन किया जा सके |
Our organization was established by some of the most prominent persons in the Hindu world. They were and still are the core people of our organization and the website itself.
At Shree Ram Janki Dham, our mission is to provide a tranquil and sacred space for devotees to connect with the divine, engage in meaningful rituals, and experience spiritual growth. We are committed to preserving and promoting the rich cultural and spiritual heritage of Hinduism through our meticulously organized ceremonies and community activities.
हमारी संस्था का उद्देश्य अयोध्या धाम में निवास कर रहे बुजुर्ग साधु संतों की चिकित्सा सेवा , वस्त्र सेवा , अन्न सेवा , गौ सेवा , निः शुल्क भोजन प्रसाद वितरण , तीर्थ यात्रियों को निः शुल्क दर्शन पूजन की व्यवस्था एवं ठहरने के लिए आवश्यक सलाह जिससे अयोध्या धाम के सम्पूर्ण तीर्थ क्षेत्रों में
परिवार के साथ सुगम दर्शन पूजन में सहयोगी बन सकें , संस्था के सदस्यों तथा उनके परिवारजनों व इष्ट मित्रों को तीर्थ क्षेत्र में दर्शन पूजन हेतु आगमन पर पारिवारिक माहोल प्रदान हो सके |